छपरा में सिटी स्टोर सुपर मार्केट अब खरीदारी पर घर-घर पहुंचा रहा दूध

Chhapra Desk-  सिटी स्टार सुपरमार्केट के द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिए नित्य नए-नए ऑफर को चालू किया जा रहा है. जहां एक तरफ सुपर मार्केट के द्वारा 10% का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. वही एक निश्चित रकम की खरीदारी के बाद उन खरीदारी करने वाले उपभोक्ताओं के घर गुड मॉर्निंग कहने सिटी स्टोर का वाहन भी पहुंच रहा है और साथ में दूध का पैकेट भी निशुल्क उपलब्ध करा रहा है. जी हां, छपरा के भरत मिलाप चौक से उत्तर स्थित सिटी स्टोर सुपर मार्केट के द्वारा अब गुड मॉर्निंग छपरा ऑफर का शुभारंभ किया गया है. इस ऑफर के तहत सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक ₹499 की खरीदारी पर गुड मॉर्निंग वाहन के द्वारा उस उपभोक्ता के घर पर निशुल्क दूध का पैकेट पहुंचाया जा रहा है. इस विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए युवा व्यवसायी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि उनके द्वारा ग्राहकों को उच्च क्वालिटी की सामग्री उपलब्ध कराए जाने के साथ ही ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

उनके द्वारा प्रत्येक खरीदारी पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिए जाने के साथ ही अब गुड मॉर्निंग ऑफर का शुरूआत किया गया है. गुड मॉर्निंग ऑफर के साथ सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक ₹499 की प्रत्येक खरीदारी पर उस उपभोक्ता के घर पर एक मिल्क पैकेट गुड मॉर्निंग वाहन के द्वारा पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ ही प्रत्येक खरीदारी पर ग्राहकों को गिफ्ट कूपन भी दिया जा रहा है. ऐसी स्थिति में सिटी स्टोर सुपर मार्केट में खरीदारी के लिए सुबह से ही ग्राहकों की लंबी कतारें लग जा रही है. इस दौरान खरीदारी कर रहे उपभोक्ताओं के जुबान पर सिटी स्टोर सुपर मार्केट ऑफर की खूब चर्चा हो रही है, जो कि अब गली मोहल्ले तक चर्चा का विषय बना हुआ है.

Loading

E-paper