CHHAPRA DESK – सारण जिले के एकमा थाना अंतर्गत एकाढी गांव में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में पट्टीदारों ने चाकू घोंप सीआरपीएफ जवान को जख्मी कर दिया. वही मारपीट के दौरान उसकी पत्नी भी जख्मी हुई है. जख्मी सीआरपीएफ जवान एकमा थाना क्षेत्र के एकाढी गांव निवासी स्वर्गीय रघुनाथ सिंह का पुत्र विनय कुमार सिंह उर्फ आदित्य बताया गया है. वही मारपीट में जख्मी उसकी पत्नी रत्ना देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीआरपीएफ जवान अपने पिता की क्रिया कर्म में घर आए हुए थे. आज वह ड्यूटी के लिए निकल रहे थे. उसी बीच बच्चे को लेकर उठे विवाद में पट्टीदारों ने उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद वह जख्मी हो गए. चाकू उनकी जांघ में लगी है. वही मारपीट कर उनकी पत्नी को भी जख्मी कर दिया गया. जिसके बाद पति पत्नी दोनों को स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया गया. सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. जिससे कारण विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है.