छपरा में सीएसपी संचलक से 1.10 लाख रुपये की लूट ; एक लुटेरे को पकड़ लोगों ने धुनाई कर पुलिस को सौंपा

Chhapra Desk-  सारण जिले के मथुरा थाना अंतर्गत मसहा चंवर में एक सीएसपी संचालक से अपराधियों ने एक लाख दस हजार रुपयें लूट लिए. लूट की घटना के दौरान एक अपराधी से सीएसपी संचालक भिड़ गया और उसे दबोच कर कर शोर मचाने लगा. शोर सुनकर आसपास के लोग जमा होने लगे तो पकड़े गए अपराधी का दूसरा साथी रुपए वाला थैला लेकर बाइक से फरार हो गया. पकड़े गए अपराधियों को ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी. जिसके बाद सूचना पर पहुंची गौरा ओपी की पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से अपराधी को बचाकर कब्जे में लेकर थाने चली गई. पीड़ित सीएसपी संचालक मढौरा थाना क्षेत्र के मसहां निवासी शिलानाथ राय का पुत्र बृज किशोर यादव बताया गया है‌. मिली जानकारी के अनुसार बृज किशोर यादव सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एक सीएसपी ब्रांच मसीहा अपने घर में चलाता है.

सोमवार को वह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पटेढ़ी ब्रांच से 1.10 लाख रुपये निकालकर बाइक से अपने घर मसहा लौट रहा था. रुपए को एक बैग में रखकर पीठ पर लटकाए हुए था. मसहा चंवर में वह लंगटू दास के पोखर के पास पहुंचा था. तभी एक लाल रंग के पल्सर बाइक से दो अपराधी पीछा कर उसके करीब पहुंचे और उसके बाइक को पीछे से धक्का मार दिए जिससे वह नीचे गिर गया. तब तक बाइक सवार दो अपराधी में एक बाइक से उतरकर सीएसपी संचालक का बैग छीनकर अपने दूसरे साथी को दे दिया. इस लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने लगे, तभी सीएसपी संचालक के द्वारा एक अपराधी को पकड़ लिया गया है. जिसकी लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. वहीं इस घटना के बाद अन्य अपराधी भाग निकलने में सफल रहे हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़