छपरा में सीएसपी संचालक के घर पर अपराधियों ने की फायरिंग ; गोली लगने से सीएसपी संचालक की पत्नी की स्थिति गंभीर रेफर

Chhapra Desk – छपरा जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने फायरिंग कर उनकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से जख्मी महिला जलालपुर थाना क्षेत्र के इनामी पुर गांव निवासी सीएसपी संचालक सतीश कुमार दीक्षित की 29 वर्षीय पत्नी पूजा देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सतीश कुमार अपने घर पर परिवार संग उपस्थित थे. उसी बीच एक बाइक सवार दो अपराधी उनके दरवाजे पर पहुंचे और खिड़की से उनके ऊपर गोली चला दी.

अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली उनको न लगकर उनकी पत्नी पूजा देवी के गले में लग गई. जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में परिवार वालों के द्वारा उन्हें छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस दौरान सदर अस्पताल में भी परिवार वालों के बीच अफरा-तफरी मची रही और आनन-फानन में वह उन्हें लेकर पीएमसीएच निकल पड़े.

पूर्व में सतीश कुमार को गोली मार हो चुकी है एक लाख की लूट

पूजा देवी के पति सीएसपी संचालक जलालपुर थाना क्षेत्र के इनामीपुर गांव निवासी सतीश कुमार दीक्षित को बीते वर्ष 11 अक्टूबर को धरान गांव के समीप ही अपराधियों ने गोली मारकर सीएसपी के एक लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था. विदित हो कि सतीश कुमार दीक्षित पंजाब नेशनल बैंक का सीएसपी चलाते हैं. बैंक से रुपए निकालकर ले जाने के दौरान धराण गांव के समीप अपाची बाइक सवार तीन अपराधियों ने मारपीट करने के बाद गोली मारकर एक लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस मामले में जलालपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हैं और इस मामले में वह गहनता से जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सतीश कुमार का गांव के कुछ लोगों से भी पूर्व का विवाद चला आ रहा है. जिसको लेकर पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है कि मामला सीएसपी को लेकर है या पूर्व के विवाद को लेकर.

 

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़