Chhapra Desk – छपरा जिले के सहाजीतपुर थाना अंतर्गत मेडुका गांव में बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर ₹4.12 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद जख्मी सीएसपी संचालक को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से जख्मी सीएसपी संचालक सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मेडुका गांव निवासी रामायण शर्मा का 50 वर्षीय पुत्र संजय शर्मा बताया गया है. जिसके सीने में गोली मारी गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि संजय शर्मा भारतीय स्टेट बैंक का सीएसपी अपने घर के समीप ही चलाते हैं. आज उनके द्वारा सहाजितपुर स्टेट बैंक की शाखा से रुपए की निकासी की गई थी. शाम में वह सीएससी बंद कर जैसे ही घर की जाने के लिए तैयार हुए. उसी समय अपराधियों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया है.
दो बाइक सवार चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
इस घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे दो बाइक सवार 4 अपराधियों ने उसके सीएससी के बाहर पहुंचते ही फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. वहीं अपराधियों ने सीएसपी संचालक से रुपयों का थैला झपट लिया और फायरिंग करते हुए फरार हो गए. जिसके बाद घरवालों एवं स्थानीय लोगों के द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे रेफर किया गया है.
सीएसपी संचालकों में आक्रोश
इस घटना के बाद अनेक सीएसपी संचालक छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उनके द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया. वहीं सीएसपी संचालकों ने बताया कि अपराधियों के लिए सीएसपी संचालक सॉफ्ट जोन बने हुए हैं. सीएसपी संचालकों से लगातार लूट की घटनाएं हो रही है लेकिन प्रशासन उन्हें सुरक्षा नहीं प्रदान कर पा रहा है.