छपरा में सीएसपी से 1.15 लाख की लूट ; बाइक सवार चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

छपरा में सीएसपी से 1.15 लाख की लूट ; बाइक सवार चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

CHHAPRA DESK –  छपरा में बाइक सवार अपराधियों ने गड़खा थाना अंतर्गत फुर्सतपुर गांव स्थित सीएसपी से ₹1.15 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गड़खा थाना अंतर्गत फुर्सत पुर बाइपास के समीप स्थित स्टेट बैंक के सीएसपी पर दो बाइक सवार चार अपराधी पहुंचे और सीएसपी पर पहुंचते ही सीएसपी संचालक के ऊपर पिस्टल तान दिया और पिस्टल के बट से उसके सिर पर प्रहार करने के बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.

उस दौरान सीएसपी से ₹1.15 लाख नकद के साथ उसके गले से सोने की सिकड़ी, लैपटॉप, पॉस मशीन, बायोमेट्रिक मशीन, एटीएम कार्ड आदि लूट कर फरार हो गए. इस मामले में पीड़ित फुरसत पुर निवासी स्व पंचानंद सिंह के पुत्र आनंद कुमार सिंह ने बताया कि वह भारतीय स्टेट बैंक का सीएसपी संचालन करते हैं आज वह सीएचसी पर थे तभी दो बाइक सवार चार अपराधी पहुंचे और पिस्टल के बल पर उनसे लूटपाट किया है.

लूटपाट के दौरान विरोध करने पर उनके द्वारा उनके सिर पर पिस्टल के बट से प्रहार भी किया गया. वहीं सूचना के बाद गड़खा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी में लगी थी.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़