छपरा में सोनू हत्या कांड के फरार अभियुक्तों के घर की हुई कुर्की जब्ती

Chhapra Desk – सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के दफ्दरपुर गांव निवासी सुदीश राय के पुत्र सोनु कुमार की हत्या वर्ष 25 मार्च 2021को इस्माइलपुर के समीप एन एच 19 पर हुई थी जिसमे दौरान मृतक के पिता सुदीश राय ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें पांच पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें दो अभियुक्त हाजिर हुए शेष फरार अभियुक्त जितेन्द्र राय और विकास राय के घर का न्यायालय के आदेश के आलोक में  डोरीगंज थानाध्यक्ष रामयश राय के नेतृत्व में डोरीगंज थाने के एस आई निधी कुमार,ए एस आई जगरनाथ मांझी, एस आई प्रवीण कुमार, जिला बल,बी एम पी जवान, महिला पुलिस सहित अवतार नगर थाना अध्यक्ष अरबिन्द कुमार की मौजुदगी में  जे सी बी के सहयोग से घर में लगी चौकठ, खिड़की  सहित घर में रखे उपयोग के सभी संसाधनों को पुलिस ने जब्त कर थाने लाई इस सम्बन्ध में काण्ड के आई ओ  एस आई निधी कुमार ने कहा कि अगर अभियुक्त कुर्की जप्ती के बाद भी अगर हाजिर नहीं होते है तो न्यायालय के आदेश के बाद फरार अभियुक्त के घर को तोड़ दिया जाएगा साथ ही गिरफ्तारी के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जाएगी.

ज्ञात हो की सोनु की हत्या के एक वर्ष बाद उसके बड़े भाई संजीव कुमार की भी बिगत  28 मार्च को सोनु हत्या काण्ड के अभियुक्तों द्वारा हत्या कर दी गयी. इस मामले मे भी स्थानीय थाने मे संजीव के पिता सुदीश राय द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है जिसमे कहा गया है कि सोनु हत्या काण्ड के केस को वापस नही करने पर अभियुक्तों द्वारा धमकी दी जा रही थी और अंतत: मेरे दुसरे बेटे की भी हत्या कर दी गयी.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़