छपरा में स्कूटी से के धक्के से 7 वर्षीय बच्चे की मौत

Chhapra Desk – छपरा जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत सराय मुजफ्फरपुर गांव के समीप अनियंत्रित स्कूटी के धक्के से 7 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चा स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सरायमुजफ्फर गांव निवास सुरेश राय का पुत्र बताया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपने पड़ोसी राजेन्द्र राय के घर के पास खेल रहा था. तभी बच्चे को स्कूटी सवार ने ठोकर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद परिजन के द्वारा आनन फानन में उसे परसा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस दौरान पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. चिकित्सक द्वारा बच्चे को मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. उसके मौत की सूचना मिलते ही उसकी मां बैजंती देवी व पिता सहित भाई बहन का रो रो कर हाल बेहाल हो गया. उनके चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया.

मृतक तीन भाई बहनो में छोटा था. उसके मौत के बाद परिजनो ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. बताया जाता है कि इस दुर्घटना के बाद चालक स्कूटी छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी को बरामद किया है. फिलहाल स्कूटी चालक की पहचान नहीं हो सकी है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़