छपरा में स्कॉर्पियो-मैजिक वाहन की आमने-सामने की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल ; गंभीर स्थिति में चार रेफर

Chhapra Desk – छपरा जिले के तरैया थाना अंतर्गत नारायणपुर मुख्य मार्ग पर स्कॉर्पियो एवं मैजिक वाहन की आमने-सामने की टक्कर में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. उस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उनको पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

गंभीर रूप से दो घायल सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के लकड़ी नवीगंज गांव निवासी रहीम मियां के 60 वर्षीय पुत्र ईद मोहम्मद एवं उनके 35 वर्षीय पुत्र आजाद अहमद तथा दो अन्य घायल भेल्दी थाना क्षेत्र के समस्तपुरा गांव निवासी शिवजी साह का 20 वर्षीय पुत्र गगन साह एवं बहारन साह के 19 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार शामिल हैं. वहीं अन्य खेलों का उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भेल्दी थाना क्षेत्र से यात्रियों को लेकर पिकअप वैन तरैया जा रहा था. जहां रास्ते में विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो से आमने-सामने की टक्कर हो गई.

इस दौरान स्कार्पियो सवार ईद मोहम्मद एवं उनका पुत्र आजाद जहां गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं मैजिक सवार सुनील कुमार एवं गगन साह सहित अनेक लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल चार लोगों को छपरा सदर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़