CHHAPRA DESK – सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में करंट लगने से अचेत बिजली मिस्त्री की मौत उपचार के क्रम में पटना में हो गई. मृत मिस्त्री दाउदपुर थाना क्षेत्र के दाऊदपुर गांव निवासी भरत यादव का 40 वर्षीय पुत्र संजय कुमार यादव बताया गया है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि वह बिजली विभाग में संविदा पर नियुक्त था. उसके द्वारा दाउदपुर स्थित एक विद्यालय के परिसर में लगे ट्रांसफार्मर को दुरुस्त किया जा रहा था. उसी बीच करंट लगने के कारण वह पोल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र एवं छपरा सदर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था. जहां उपचार के क्रम में उसकी मौत हुई है. परिजनों ने बताया कि विगत 14 अप्रैल को करंट लगा था. जिसके बाद पटना के निजी क्लीनिक में उनके लोगों के द्वारा 2 महीने तक उसका उपचार कराया गया। अंततः उपचार के क्रम में उसकी मौत हुई है. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.