CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा प्रखंड अंतर्गत बनवारी बसंत से लेकर यादव टोला, टांडी बगीचे, डेरनी जाने वाली सड़क का निर्माण नहीं होने से नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे जमादार राय, चेला राय, यदु राय, राजेंद्र राय, भुवनेश्वर राय, मैनेजर राय, भोला राय, दरबेसु राय, रामायण राय, बच्चा राय, संजय राय, दीपक उपाध्याय व अन्य ग्रामीणों का कहना था कि बनवारी बसंत शंभू उपाध्याय के घर से यादव टोली टांडी बगीचे जाने वाली डेरनी सड़क बदहाल स्थिति में है. इससे इस रास्ते से लोगों का गुजरना मुश्किल हो जाता है. एक से दूसरे गांव में जाने में बेहद परेशानी उठानी पड़ती है. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सड़क का पक्कीकरण नहीं होने से डेरनी, सुतिहार, भेल्दी, परसा, अमनौर आदि स्थानों पर जाने में काफी कठिनाई उठानी पड़ती है. ग्रामीणों का कहना था कि सड़क निर्माण की मांग वे अरसे से कर रहे हैं. बार-बार जनप्रतिनिधियों को सड़क निर्माण के लिए आवेदन दिया गया लेकिन आश्वासन के सिवा उन्हें कुछ भी हाथ नहीं लगा है. न तो जनप्रतिनिधि और न ही अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे हैं.