छपरा में हत्या कर फेंके गए युवती का शव बरामद ; नहीं हुई शिनाख्त

Chhapra Desk – सारण जिले के अकिलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी पानापुर घाट के समीप चंवर में 18 वर्षीय एक युवती का शव देख गांव में चर्चा का विषय बन गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची अकिल पुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया. बताते चलें कि अकिल पुर थाना सारण जिले के अंतर्गत आता है लेकिन दानापुर से नजदीक होने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर ही भेजा जाता है.

इस मामले में है अकिलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुरानी पनापुर के समीप चंवर से एक युवती का शव बरामद किया गया है. युवती की हत्या फंदा लगाकर की गई है. जिसके बाद साक्ष्य छुपाने के लिए उसके शव को चंवर में फेंका गया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं शव का पोस्टमार्टम दानापुर में कराने हेतु भेजा गया है. उन्होंने बताया कि युवती के गले पर काले निशान से स्पष्ट होता है कि रस्सी का फंदा बनाकर उसकी हत्या की गई है. जिसके बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव को फेंका गया है. फिलहाल पुलिस शव की पहचान को लेकर प्रयास में लगी है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़