CHHAPRA DESK –छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर गांव में विगत 2 फरवरी को एक पक्ष द्वारा दो युवकों की पीटकर हत्या किए जाने के बाद दोनों पक्षों में वैमनस्यता इतनी बढ़ गई कि सोशल मीडिया पर वार छिड़ गया. ऐसी स्थिति में सोशल मीडिया एवं फेसबुक के कथित पत्रकारों के कारण उन्माद इतना भड़क गया कि 5 फरवरी को क्षेत्र में आगजनी की घटना हो गई.
इस घटना के बाद सारण एसपी गौरव मंगला ने सोशल मीडिया यथा फेसबुक, पेज एवं ट्विटर के माध्यम से उन्माद फैलाने वाले 3 दर्जन से अधिक लोगों एवं कथित पत्रकारों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है यह प्राथमिकी भारतीय दंड विधान की संहिता 108/23 के तहत छपरा नगर थाने में दर्ज की गई है. जिसमें करीब 37 लोगों को नामजद किया गया है.
सोशल मीडिया ‘छपरा अपडेट’ जिसपर पहले भी दर्ज हैं ऐसे मामले
सोशल मीडिया के माध्यम से उन्माद फैलाने के मामले में छपरा अपडेट एक ऐसा नाम है जिस पर पहले भी दंगा भड़काने और तोड़फोड़ कराने के मामले में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. करीब 38 नामजद प्राथमिकी में छपरा अपडेट के कथित पत्रकार ऋषभ सिंह राजपूत उर्फ महाकाल का नाम चर्चा का विषय बना है, जो कि बनियापुर के भूमिहारा गांव निवासी है. खास बात यह है कि जिसे पुलिस खोज रही है वह छपरा आईपीआरडी ग्रुप में भी शामिल है.
108/23 के नामजद अभियुक्त
* छपरा अपडेट : ऋषभ महाकाल
* ठेठ बिहारी : राणा दीपू सिंह (क्षत्रिय)
* एक्सपोज मीडिया : विकास यादव उर्फ विकास राय, पटना
* क्रिएटर बबुआ आलोक पांडे उर्फ राजा भोजपुरिया उर्फ रणवीर
* राजपूत करणी सेना
* रोहित सिंह रघुवंशी उर्फ अमन राघव, गुरु ग्राम, हरियाणा
* रोहित सिंह उर्फ बापजी पानापुर
* कुंवर गजेंद्र राजपूत
* जादोआन सरकार, राजन यादव
* बबलू भाई हिंदू पुत्र बबलू सिंह
* मोहित सिंह राजपूत
* रवि राजपूत क्षत्रिय
* करण सिंह राजपूत
* क्षत्रिय राहुल सिंह परमार
* राहुल सिंह राजपूत चंदेल
* गौरव सिंह
* क्षत्रिय प्रकाश सिंह पुन्नु
* राजपुताना कल्चर
* पुतुल सोनू सिंह
* क्षत्रिय एक योद्धा
* विश्व बंधु सिंह राठोर
* रिंकू मुखिया / मुखिया जी
* चेंजर उत्तम प्रिंस सिंह राजपूत
* विजय पप्पू यादव
* सिंटू सिंह राजपूत
* बदमाश धीरज अहिरान
* गोविंदा यादव
* अखिलेश यादव
* हिमांशु मिश्रा
* ललित सारस्वत
* राहुल वर्मा
* मानवेन्द्र सिंह युवा
* गुलशन सम्राट सिंह
* क्षत्रिय भिक्षु
* कांड संख्या 127/23 मनीष सिंह यदुवंशी
* अन्य ?