CHHAPRA DESK – छपरा जिले के तरैया थाना अंतर्गत खराडी गांव में हथियारबंद अपराधियों ने एक सीएसपी पर धावा बोल कर ₹2 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं भागने के क्रम में अपराधियों के द्वारा दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की है ताकि कोई उन अपराधियों का पीछा नहीं करें. उक्त सीएसपी तरैया थाना क्षेत्र के खराटी गांव निवासी श्रीकांत कुमार की बताई गई है, जो कि भारतीय स्टेट बैंक का सीएसपी चलाते हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि श्रीकांत अपने सहयोगी के साथ सीएसपी पर बैठे थे. तभी तीन युवक हाथ में पिस्टल लेकर उनके सीएसटपी पर पहुंचे और उनके ऊपर पिस्टल तान कर सीएसपी के काउंटर से ₹200000 नकद, एक लैपटॉप, दो मोबाइल एवं सीसीटीवी कैमरे का डीबीडी उठाकर साथ ले गए हैं ताकि उनकी पहचान नहीं हो सके. बता दें कि उक्त सीएसपी खराटी बाजार स्थित पहले माले पर था.
सीएसपी से उतरने के बाद अपराधियों ने सड़क पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की, ताकि कोई पीछा ना करें. जिसके बाद तीनों अपराधी आसानी से फरार हो गए. वहीं सूचना के बाद तरैया थाना अध्यक्ष दल बल के साथ उक्त सीएसपी पर पहुंचे और मामले की छानबीन प्रारंभ की. इस दौरान पीड़ित के संचालक के द्वारा बताया गया कि अचानक तीन युवक हाथ में पिस्टल लेकर पहुंचे.
जिसमें एक युवक के द्वारा मास्क लगाया गया था. तीनों ने उनके ऑफिस में प्रवेश करने के साथ ही उनके ऊपर पिस्टल तान दिया और काउंटर से ₹200000 नकद, एक लैपटॉप, दो मोबाइल एवं सीसीटीवी का बॉक्स उठाकर ले गये.