छपरा में हथियार के बल पर पेट्रोल पंप से लूट ; दो अपराधियों ने मैनेजर को पिस्टल के बट से मार किया जख्मी

छपरा में हथियार के बल पर पेट्रोल पंप से लूट ; दो अपराधियों ने मैनेजर को पिस्टल के बट से मार किया जख्मी

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के गड़खा रोड नेवाजी टोला स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. उक्त पेट्रोल पंप गड़खा निवासी अजय राय की बतायी गई है. बताया जाता है कि अपराधी दो की संख्या में थे. बुधवार की अलसुबह दोनों अपराधी नेवाजी टोला चौक स्थित पेट्रोल पंप के पीछे के दरवाजे से अंदर प्रवेश किये और पिस्टल के बल पर कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट करने लगे.

उस दौरान विरोध करने पर पेट्रोल पंप के मैनेजर दीनदयाल राय के सिर पर अपराधियों ने पिस्टल के बट से प्रहार कर दिया, जिसके कारण उनका सिर फट गया और वह जख्मी हो गये. अपराधियों ने काउंटर के शेफ में रखें पांच लाख रुपए लूटकर आसानी से फरार हो गये. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं. इस संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की अल सुबह 4:00 बजे इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कार्यालय का पीछे का दरवाजा खुला हुआ था, तभी दो अपराधी अंदर घुसे और पिस्टल की नोक पर पेट्रोल पंप कर्मियों को बंधक बना लिया.

जिसके बाद पेट्रोल पंप के काउंटर के शेफ में रखें पांच लाख रुपए लूटकर आसानी से फरार हो गये. वही विरोध करने पर पेट्रोल पंप के मैनेजर को पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर दिया. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. इस मामले में पूछे जाने पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि पेट्रोल पंप कर्मियों को बंधक बना मारपीट करने के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़