Chhapra Desk – छपरा जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से ₹1 लाख 70 हजार लूट का मामला सामने आया है. हथियार से लैस दो की संख्या में मोटरसाइकिल सवार अपराधी एक सीएसपी संचालक से ₹170000 लूटकर फरार हो गए. इस संबंध में सीएसपी संचालक स्थानीय थाना क्षेत्र के बैजलपुर केशो के कुंदन कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि वह गोला बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में अपने सीएसपी के लिए रुपए निकालने हेतु पहुंचा था. उसका सीएसपी गांव के बगल सिमरा के जगन्नाथ मार्केट में स्थित है. वह गुरुवार की शाम बैंक से रुपए निकालकर मोटरसाइकिल की डिक्की में रख कर रुपए ले जा रहा था कि जैसे ही NH-19 से दामोदरपुर सिकटिया जाने वाली सड़क पर प्रवेश किया की दो की संख्या में बजाज पल्सर से पीछा कर उसके मोटरसाइकिल को अपराधियों ने घेर लिया.
सीएसपी संचालक डर के मारे गाड़ी से नीचे गिर पड़ा. बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर उसके डिक्की में रखें ₹1 लाख 70 हजार आसानी से लूट कर निकल पड़े. पीड़ित ने सोनपुर थाना पहुंचकर इस बात की जानकारी पुलिस को दी तथा एक लिखित आवेदन प्राथमिकी दर्ज हेतु सौंपा. सोनपुर पुलिस आवेदन के आलोक में छानबीन कर रही है. बता दे कि सोनपुर में इन दिनों अपराध की संख्या काफी बढ़ गई है. रात की कौन कहे बदमाश दिन के उजाले में लूट की घटना का अंजाम दे रहे हैं.