छपरा में 1.50 करोड़ का अंग्रेजी शराब बरामद ; दो ट्रक से शराब ले जा रहे चार तस्कर गिरफ्तार

छपरा में 1.50 करोड़ का अंग्रेजी शराब बरामद ; दो ट्रक से शराब ले जा रहे चार तस्कर गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां करीब डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य के अंग्रेजी शराब की जब्ती हुई है. इस दौरान पुलिस ने दो ट्रकों पर लदे अंग्रेजी शराब को जब्त कर चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक दोनों ट्रक से शराब उतार कर उसकी गिनती की जा रही थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर भेल्दी थाना पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाकर दो ट्रकों की तलाशी ली गई तो पाया गया कि दोनों ट्रक पर शराब लदा है. जिसके बाद पुलिस ने चालक समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनसे सघन पूछताछ की जा रही है कि शराब कहां से लाया गया और किसको डिलीवरी देनी थी. जब्त शराब का बाजार मूल्य करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

इस मामले में पूछे जाने पर भेल्दी थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से गुजर रहे दो ट्रकों को रोक कर तलाशी ली गई तो ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जिसके बाद ट्रक चालक सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिन से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल शराब के कार्टन की काउंटिंग की जा रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़