Chhapra Desk – छपरा जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत कट्सा गांव स्थित अरना कोठी मैदान के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने जैसे ही स्विफ्ट डिजायर कार को रुकने का इशारा किया तो चालक कार लेकर भागने लगा. इसके बाद थाना पुलिस ने कार का पीछा कर उसे पकड़ लिया वही स्विफ्ट डिजायर कार की तलाशी के दौरान उसके डिक्की से 1 क्विंटल 36 किलो 300 ग्राम गांजा का पैकेट बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने कार सवार दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. वही उनकी निशानदेही पर पुलिस ने तीसरे तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया गया है.

वही गिरफ्तार तस्करों के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार एवं एक बाइक भी जब्त किया गया है. एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि भेल्दी थानाध्यक्ष के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अरना कोठी मैदान के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार से 1 क्विंटल 36 किलो 300 ग्राम गांजा का पैकेट बरामद किया.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों तस्कर भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरेया गांव निवासी बबलू भगत, मढौरा थाना क्षेत्र के आंटा गांव निवासी रमेश सिंह के साथ तरैया थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी मंटू सहनी हैं. जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तीनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है. जबकि उनकी निशानदेही पर गांजा की तस्करी एवं खरीद बिक्री में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

![]()
