छपरा में 16 नवंबर से लापता बच्चे का शव पानी भरे गड्ढे से बरामद

छपरा में 16 नवंबर से लापता बच्चे का शव पानी भरे गड्ढे से बरामद

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के खैरा थाना अंतर्गत माया टोला गांव स्थित पानी भरे गड्ढे से 6 वर्षीय एक बच्चे का शव बरामद किया गया. गड्ढे में बच्चे का शव देखकर स्थानीय लोगों के द्वारा इस बात की सूचना खैरा थानाध्यक्ष को दी गई. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को गड्ढे से निकाला.

जिसके बाद बच्चे की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत ग्राम लोहरा महुआ टोला निवासी सुदामा राय के 6 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गई. इस सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.

16 नवंबर से लापता था बच्चा

मृतक के पिता सुदामा राय ने बताया कि अभिषेक 16 नवंबर से लापता था. वे लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे. बच्चे के नहीं मिलने के बाद उन लोगों के द्वारा मुफस्सिल थाने में उसके गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था. वहीं पुलिस छानबीन में जुटी थी.

इसी बीच में उन्हें आज सूचना मिली थी उनके बच्चे का शव खैरा थानांतर्गत नया टोला गांव स्थित पानी भरे गड्ढे में पड़ा हुआ है. जिसके बाद वह लोग वहां पहुंचे और बच्चे के शव की पहचान किए. मृत बच्चे के पिता ने बताया कि अभिषेक मानसिक रूप से कमजोर था. जिसके कारण भटक कर वह चला गया होगा और गड्ढे में डूबने से उसकी मौत हुई होगी.

Loading

17
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़