छपरा में 2 सहोदर भाई सहित तीन बच्चों की डूबने से मौत ; गांव में मचा कोहराम

Chhapra Desk – सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्हौली मनोहर गांव स्थित मिडिल स्कूल पैगम्बरपुर से उतर चंवर मे नहाने गए तीन बच्चों की नहाने के क्रम में डूबने से मौत हो गयी. वहीं एक बच्चा डूबने से बच गया. बच्चे ने गांव में जाकर शोर मचाया.

जिससे परिजन सहित गांव में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद घटना स्थल पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों बच्चों को बाहर निकाल रेफरल अस्पताल इलाज के लिए ले गये, जहां चिकित्स्कों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद गांव में कोहराम मच गया.

इस सूचना के मिलते ही पुलिस ने तीनो शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है. मृत बच्चों में दो बच्चे सहोदर भाई हैं. घटना के संबंध मे बताया गया है कि गांव के उतर स्थित कुछ ही दूरी पर चंवर के पोखरा मे दो परिवारों के चार बच्चे नहाने गए थे. जहां तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. जिसमे स्थानीय निवासी विक्रमा प्रसाद के 7 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार व 6 वर्षीय पुत्र अजित कुमार तथा शंकर साह का 6 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार शामिल हैं.

इस दौरान शंकर साह का दूसरा पुत्र साहिल कुमार बच गया, जिसने गांव में जाकर शोर मचाया. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों परिवारों के दो-दो सहोदर भाई एक साथ चंवर में स्नान करने के लिए गए थे. जहां चारों ही डूबने लगे जिसके बाद साहिल कुमार किसी तरह बचकर गांव पहुंचा जबकि 3 बच्चे डूब चुके थे. विक्रमा प्रसाद के दो बेटों के डूबने से मृतक की माता नमिता देवी तथा शंकर साह की पत्नी बसंती देवी सहित परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़