छपरा में 4 लाख रुपये दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव को किया गायब ; सास और पति गिरफ्तार

Chhapra Desk – छपरा जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर गांव में दहेज लोलुप ससुराल वालों ने दहेज में 4 लाख के लिए एक विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर दिया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इस मामले में सास और पति को गिरफ्तार किया. इस संबंध में गोपालगंज जिले के सिंधवलिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा बाजार निवासी मृतका के पिता चुन्नीलाल बैठा ने भेल्दी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसमें कहा कि मेरी पुत्री 28 वर्षीय ज्योति कुमारी की शादी 9 फरवरी 2014 को भेल्दी थाना के किशुनपुर निवासी पंकज बैठा से हुई.

शादी के बाद पति पंकज बैठा सास तारामुनि देवी, देवर विवेक बैठा रंगीन टीवी मोटरसाइकिल चार लाख दहेज में मांग के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जिसके बाद मेरी पुत्री ने उन लोगों को समझाया कि पिता ने कर्ज लेकर शादी किया है. अभी देने में समर्थ नहीं है. उसके बाद वे लोग शांत हो गए परंतु पुनः कुछ दिनों बाद दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू करना शुरू कर दिया एवं मारपीट कर घर से निकाल देते थे। मेरी पुत्री अपने भविष्य के बारे में सोच कर थाना में केस नहीं करवाई तथा फोन पर मुझे फोन पर सूचना देती थी. जिसके बाद हम लोग जा कर के वहां पर ग्रामीणों के साथ समझा-बुझाकर पंचायत किया.

14 दिसम्बर 2021 को दहेज नहीं देने पर उक्त लोगों ने मेरी पुत्री की साजिश के तहत हत्या कर दिए और लाश को छुपा दिए.  इसकी जानकारी फोन पर किसी गांव वाले ने मुझे दिया इससे पहले 4 दिन पहले मेरे दामाद पंकज बैठा ने मेरे पुत्र गौरव कुमार के मोबाइल पर फोन करके 4 लाख रुपये नहीं देने पर बहन की हत्या करने की धमकी दी थी.

मेरी पुत्री ज्योति कुमारी के एक पुत्र और दो पुत्री हैं. सूचना मिलने पर जब हम लोग वहां पहुंचे तो देखें कि उसके तीनों बच्चे रो रहे थे तथा अन्य लोग फरार थे. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद भेल्डी थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने इस मामले मृतिका के साथ तारामुनि कुंअर और पोती पंकज बैठा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़