Chhapra Desk – छपरा जिले में बुधवार को 4194 जांच से 28 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जबकि बीते दिन भी मात्र 23 पॉजिटिव मरीज पाये गये थे. जिले में अब एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या घटकर मात्र 192 तक पहुंच चुकी है. इस प्रकार 28 पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब नियंत्रण में दिख रही है. जिले में 192 पॉजिटिव मरीजों में से 180 लोग होम आइसोलेशन में है, जबकि 12 लोग स्वास्थ्य विभाग के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. इस प्रकार एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद नियंत्रण में आ चुका है. वहीं सावधानी के कारण संक्रमित मरीजों की संख्या में कुछ कमी आई है, जबकि प्रतिदिन लगभग 4000 मरीजों का जांच किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में लापरवाही भारी पड़ सकती है.