छपरा मेयर प्रत्याशी राखी गुप्ता ने महिलाओं के बीच पहुंचकर की अपने पक्ष में वोट करने की अपील ; कहा जन-जन तक पहुंचेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

छपरा मेयर प्रत्याशी राखी गुप्ता ने महिलाओं के बीच पहुंचकर की अपने पक्ष में वोट करने की अपील ; कहा जन-जन तक पहुंचेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

CHHAPRA DESK – छपरा नगर निगम की मेयर प्रत्याशी राखी गुप्ता के द्वारा मेयर चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंकी जा रही है. वह हर रोज शहर के विभिन्न मोहल्लों में जाकर लोगों से संपर्क कर अपने पक्ष में गोलबंद करने की कोशिश कर रही हैं. राखी गुप्ता और वरुण प्रकाश के द्वारा छपरा शहर के कई वार्ड में मोहल्ला वासियों से मुलाकात डोर टू डोर कर अपने पक्ष में समर्थन करने की अपील किया जा रहा है.

राखी गुप्ता ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले जनप्रतिनिधियों ने महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं किया है. महिलाओं के लिए जो अति आवश्यक था बाजार में सार्वजनिक शौचालय का वह बेहतर तक नहीं बन पाया. महिलाओं की जितनी अपेक्षाएं हैं उनको वह पूरा करने का प्रयत्न करेंगी.

पिछले जितने भी जनप्रतिनिधि मेयर चुनकर गए वह कभी दफ्तर छोड़कर नगर के किसी मोहल्ले का दौरा तक नहीं किये. जनता की समस्याओं से रूबरू नहीं हुए.
वरुण प्रकाश ने कहा कि इस बार का चुनाव खास है. आम आदमी के द्वारा मेयर का चुनाव किया जा रहा है. मैं आप सब से वादा करता हूं कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का हमेशा प्रयास किया है और नगर के सभी समस्याओं का निवारण कर आम जनता को अधिक से अधिक लाभ दिलाने का प्रयास करूंगा.

वहीं राखी गुप्ता ने कहा कि 28 दिसंबर को मतदान है. छपरा की जनता से अपील है कि अपना एक-एक कीमती वोट मुझे जरूर दें. अब तक आपने कई प्रत्याशियों को मौका दिया है लेकिन वह आपके विश्वास पर खरा नहीं उतरा है. इस बार परिवर्तन का माहौल दिख रहा है. जनता जागरुक हो चुकी है.

Loading

13
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति