Chhapra Desk – भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के द्वारा विगत 2 महीने से निशुल्क जन सेवा केंद्र के माध्यम से गरीबों व असहाय लोगों का निशुल्क राशन कार्ड बनाने को लेकर आवेदन कराया जा रहा है. आयोजित इस कैंप में 300 से अधिक परिवारों ने अपने राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा किया है. राशन कार्ड बनवाने को लेकर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वरुण प्रकाश ने बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद से मुलाकात कर राशन कार्ड बनाने को लेकर आग्रह किया.
वहीं वरुण प्रकाश ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के द्वारा विगत 2 महीने से छपरा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न निशुल्क जन सुविधा कैंप लगाकर लोगों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. इस कैंप में राशन कार्ड को लेकर अब तक कुल 300 आवेदन प्राप्त हुए हैं. गरीबों असहाय लोगों तक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना पहुंचे इसके लिए कैंप प्रतिदिन नगर निगम के क्षेत्रों में लगाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की कई महत्वकांक्षी योजनाओ का लाभ इस कैंप के माध्यम से दिया जा रहा है. राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, हेल्थ कार्ड, ई श्रम कार्ड, वृद्धा पेंशन आदि आवेदन किया जा रहा है और निःशुल्क कार्ड बनाकर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि छपरा नगर निगम के नई बाजार, मासूमगंज, गुदरी बाजार, बिचला तेलपा, दहियावां, हुस्से छपरा, बिचला तेलपा आदि में कैंप लगाकर लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है.