Chhapra Desk – छपरा शहर में चोरों का आतंक काफी बढ़ चुका है. दिनदहाड़े बाइक चोरी, छिनतई और घरों से चोरी के बाद अब चोर मंदिरों से मूर्ति चोरी के अलावे दान पेटी एवं अन्य कीमती सामानों की चोरी करने लगे हैं. वह भी पुलिस की नाक के नीचे से. ऐसी स्थिति में पुलिस की किरकिरी होना भी लाजिमी है. ताजा मामला छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत शिशु पार्क स्थित तपोवन नाथ मंदिर सह गीता अध्ययन केंद्र के सामने आया है.
जहां चोरों ने बीती रात्रि मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर के दान पेटी सहित मंदिर के कक्ष में रखे हजारों रुपए मूल्य के कीमती सामान की चोरी कर ली है. चोरो ने मंदिर में रखे दान पेटी के पैसे एवं मंदिर के जरूरत के सारे सामानों की चोरी कर ली है. शिशुपार्क स्थित तपोवन नाथ मंदिर वर्षो पुराना मंदिर बताया जाता है. बता दें कि यह मंदिर छपरा के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के क्वार्टर से बिल्कुल सटा हुआ है. ऐसी स्थिति में चोरों ने पुलिस के नाक के नीचे से चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस मंदिर के समीप सर्किट हाउस से लेकर डीआईजी, पुलिस कमिश्नर, जिला अधिकारी, एसपी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के क्वार्टर्स है और खास बात यह भी है कि यह मंदिर डाकबंगला रोड से बिल्कुल सटे हुए है.
ऐसी स्थिति में चोरी की घटना के बाद पुलिस की गस्ती की भी पोल खुलती नजर आ रही है. जबकि सभी प्रशासनिक अधिकारियों के द्वार पर पुलिस बल भी तैनात हैं. आपको बता दें कि आज से डेढ़ माह पहले 28 दिसंबर की देर रात्रि में शहर के पुलिस क्लब स्थित शहर एकलौते गायत्री मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने भगवान की प्रतिमाओं के लाखों रुपए मूल्य के आभूषण की चोरी कर ली थी. लेकिन, अभी तक पुलिस इस मामले में कुछ सुराग भी प्राप्त नहीं कर सकी है.
वहीं इस घटना के बाद मंदिरों के पुजारियों में भी दहशत का माहौल कायम है. उक्त चोरी के मामले में तपोवन नाथ मंदिर के केयरटेकर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ला निवासी उमेश ठाकुर के द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है. वहीं इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जबकि आए दिन चोरी की इस घटना से लोगों में डर का माहौल बनता जा रहा है.