CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार मोहल्ला में सोमवार की रात्रि दो पक्षों के बीच जमकर हुई चाकूबाजी में तीन युवक जख्मी हो गये. तीनों जख्मी को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. जख्मी में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ला निवासी शौकत अली का 25 वर्षीय पुत्र बादल अली एवं 16 वर्षीय तस्लीम आलम तथा सिकंदर आलम का 16 वर्षीय पुत्र शैफ आलम शामिल हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते दिन नई बाजार से सिपल अखाड़ा निकाला गया था. अखाड़ा के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. उसी विवाद को लेकर नई बाजार मोहल्ले में हुई चाकूबाजी में तीनों युवक जख्मी हुए हैं. हालांकि इस दौरान किसी के द्वारा कुछ बताया नहीं जा रहा था. वही इस घटना के बाद सदर अस्पताल में काफी संख्या में भीड़ उमड़ी रही.
जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो भाइयों को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं इस घटना को लेकर नई बाजार मोहल्ले में तनाव की स्थिति बनी हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.