CHHAPRA DESK – छपरा शहर के साहेबगंज चौक पर सोमवार की रात्रि चाकू भांज रहे दो बदमाशों को देख स्थानीय दुकानदारों एवं लोगों में दहशत व्याप्त हो गया. उस दौरान दोनों युवक करीब आधे घंटे तक चौक पर चाकू भांजते रहे लेकिन कहीं पुलिस नजर नहीं आई. जबकि, तीज पर्व को लेकर शहर के साहेबगंज चौक पर काफी गहमागहमी थी. काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष खरीदारी कर रहे थे. वहीं सड़क पर जाम की स्थिति भी बनी हुई थी.
उस दौरान जाम के बीच दोनों युवक चौक पर आम राहगीरों के साथ भी बदतमीजी करते रहे और उनके हाथ में चाकू देखकर डर के मारे हर कोई बच कर निकलने में ही भलाई समझ रहा था. आधे घंटे तक चले इस ड्रामे के बाद नगर थानाध्यक्ष को इस बात की सूचना दी गई और सूचना मिलते ही नगर थाना के सब इंस्पेक्टर निरंजन कुमार पुलिस बल के साथ साहेबगंज चौक पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया.
हालांकि उस समय तक एक बदमाश अपने हाथ से चाकू छुपा चुका था. बताया जा रहा है कि सोमवार की देर शाम आसमानी रंग का टीशर्ट पहने वह युवक बाइक से जा रहा था, तभी साहेबगंज चौक पर किसी पुलिस वाले के द्वारा ट्रैफिक नियम को लेकर उसे पीटा गया था। जिसके बाद वह युवक एक अन्य युवक के साथ नशे की हालत में पहुंचा और उस पुलिसकर्मी को खोजने लगा.
तब तक उस पुलिस कर्मी की ड्यूटी समाप्त हो चुकी थी और उस समय चौक पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. जिसके कारण वह युवक करीब आधे घंटे तक चौक पर चाकू भांजता रहा. जिसके कारण वहां दहशत का माहौल बना हुआ था। वही पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार किए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.