छपरा शहर में अलग-अलग जगहों पर हुई चा’कूबा’जी की दो घटना में एक युवक गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रे’फर

छपरा शहर में अलग-अलग जगहों पर हुई चा’कूबा’जी की दो घटना में एक युवक गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रे’फर

CHHAPRA DESK – छपरा शहर से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दो अलग-अलग चाकू बाजी की घटनाओं में दो युवक जख्मी हुए हैं. जिसमें एक युवक को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है. पहली घटना शहर के नगर थाना अंतर्गत दहियांवा मोहल्ला के नगीना सिंह गली में हुई. जहां चाकू बाजी की घटना में एक युवक चाकू लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे आननफानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.

 

 

जख्मी युवक नगर थाना क्षेत्र के दहियावां निवासी विनोद यादव का पुत्र सुधांशु रंजन बताया गया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक विवाद के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस मामले में जख्मी युवक के पिता विनोद यादव ने बताया कि लड़कों के बीच ही कुछ विवाद हुआ था और मोहल्ले कुछ लड़के उनके दरवाजे पर गाली-गलौज कर रहे थे. उन्हीं युवकों के द्वारा उनके बेटे के पेट में चाकू धूपपुर से जख्मी किया गया है, जिसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.

 

वहीं दूसरी घटना छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत गांधी चौक की है, जहां एक फेरी वाले को चाकू घोंपकर जख्मी किया गया है. जख्मी युवक बंगाल के बेलडगा निवासी हीरालाल शेख का ₹40 पुत्र विला शेख बताया गया है. ज़ख्मी को उसके सहयोगी फेरी वालों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके द्वारा बताया गया कि वे लोग दिन भर फेरी करने के बाद गांधी चौक मोहल्ला में किराए पर कमरा लेकर रहते हैं.

जहां मोहल्ले में रह रहे बंगाल के ही दूसरे फेरी वाले के द्वारा उसके ऊपर चाकू से हमला किया गया है. बचने के क्रम में चाकू उसके हाथ में लगी है. हालांकि इस मामले में समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है.

Loading

37
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़