Chhapra Desk – सारण पुलिस ने छपरा शहर में चल रहे जुए के अड्डे पर छापेमारी कर ताश के पत्ते एवं नकद राशि के साथ 9 जुआरियों को भी गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने जुआरियों के अड्डे से 11 मोबाइल एवं 8 बाइक को भी जब्त किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना अंतर्गत कटहरी बाग मोहल्ला के भुवनेश्वर पथ स्थित एक झोपड़ी में जुए का अड्डा चलाया जा रहा है.

जिसके बाद उनके द्वारा टीम बनाकर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ वहां छापेमारी करायी गई तो छापेमारी के दौरान वहां से ₹40500 नकद, 8 मोटरसाइकिल, 11 मोबाइल ताश के दो गड्डी जब्त कर 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया. जिनके खिलाफ नगर थाना में कांड संख्या 146/22 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार जुआरियों में नगर थाना क्षेत्र के कृष्णपुरी नेहरू चौक निवासी दिनेश राय, साहेबगंज सोनारपट्टी निवासी अभिषेक सोनी, छोटा तेलपा लाला टोली निवासी मुकुल कुमार उर्फ अनुराग राय, छोटा तेलपा निवासी विश्वजीत कुमार, छोटा तेलपा कोराड़ निवासी अब्दुल गनी, कटहरी बाग छोटा तेलपा निवासी संजीव कुमार, छोटा तेलपा निवासी अभय राय एवं विक्की कुमार तथा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर निवासी जफरूल्ला खान को गिरफ्तार किया गया है.

![]()
