CHHAPRA DESK – छपरा शहर में बदमाशों के द्वारा चाकू भांजने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि चाकू भांजने वाले बदमाश स्मैकी बताये जा रहे हैं. जोकि अंधेरा होते ही चोरी-छिनैती की घटनाओं में संलिप्त हो जाते हैं. ताजा मामला शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत काशी बाजार मोहल्ले से सामने आया है. जहां, काशी बाजार मुख्य पथ को वृंदावन कॉलोनी से जोड़ने वाले पथ स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती मरीज के एक परिजन से छीना झपटी में विफल होने पर जहां नर्सिंग होम के बाहर चाकू भांजने लगे वही मरीज के परिजन को जान से मारने की धमकी देने लगे.
इस दौरान किसी युवक के द्वारा चाकू भांजते हुए उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया है. इस मामले में उस नर्सिंग होम में भर्ती मरीज के परिजन मढौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा स्थित लेरुआ गांव निवासी लक्ष्मण राम का पुत्र अशोक राम ने बताया कि वह कुछ सामान खरीदकर नर्सिंग होम जा रहे थे. उसी बीच दो युवकों के द्वारा उसे धक्का मार दिया गया. जिसको लेकर उनके बीच कहासुनी हुई तब तक दूसरे युवक ने उनके पॉकेट में हाथ लगा कर तलाशी लेनी शुरू कर दी.
शोरगुल के बाद स्थानीय लोगों की पहल पर दोनों युवक भागे, लेकिन कुछ ही देर बाद वे चाकू लेकर नर्सिंग होम पर उस व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देते हुए नर्सिंग होम से खींचने का प्रयास करने लगे. हालांकि इस बात की सूचना नर्सिंग होम के द्वारा भगवान बाजार थाना को दी गई, जिसके बाद पुलिस को आते देख सभी बदमाश भाग गए.