छपरा शहर में जलजमाव और गंदगी से शहरवासी हलकान ; नगर निगम में सफाई के नाम पर हो रहा लाखों रुपए का बंदरबांट

छपरा शहर में जलजमाव और गंदगी से शहरवासी हलकान ; नगर निगम में सफाई के नाम पर हो रहा लाखों रुपए का बंदरबांट

CHHAPRA DESK – छपरा शहर में जलजमाव और गंदगी से शहरवासी हलकान हैं. शहर के गली-मोहल्ले में जलजमाव एवं कचरे की समस्या हो गई है. बरसात का पानी घरों में घुसने लगा है. सड़क पर कहीं 6 इंच तो कहीं 1 फुट बरसात का पानी जमा हुआ है. घर से बच्चों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. उन मोहल्ले वासियों की क्या स्थिति है, वहां जाकर पूछने पर पता चलेगा. यह नारकीय स्थिति छपरा शहर के गुदरी बाजार, काशी बाजार, भगवान बाजार, थाना रोड, मालखाना चौक, सरकारी बाजार, मौना, मोना मोहल्ला तेलपा, नंदलाल टोला में बनी हुई है.

नगर निगम में सफाई के नाम पर लाखों रुपए का बंदरबांट हो रहा है. शहर में सिटी बजाकर कूड़ा उठाने की व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. बावजूद नगर निगम में घर से कचरा उठाव के नाम पर प्रति उपभोक्ता ₹30 प्रति माह अर्थात साल में ₹360 की वसूली की जा रही है. बरसात में जहां जल जमाव की समस्या है वहां नाल खुले पड़े हुए हैं.

मोहल्लेवासी आक्रोशित हैं. वार्ड पार्षद सुविधाएं नहीं मिलने की दुहाई दे रहे हैं. हद तो तब हो गई जब बीती रात्रि समाहरणालय पथ में एक कार बड़े नाले में पलट गई. संयोग अच्छा रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ और जेसीबी मशीन से कार को नाले से बाहर खींचा गया.

 

Loading

56
E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़