छपरा शहर में ट्रैक्टर मालिक को चाकू घोंप ₹45 हजार की छिनतई ; नामजद प्राथमिकी दर्ज

छपरा शहर में ट्रैक्टर मालिक को चाकू घोंप ₹45 हजार की छिनतई ; नामजद प्राथमिकी दर्ज

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत रौजा धर्म कांटा के समीप बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक एवं ट्रैक्टर मालिक को साथ मारपीट कर ₹45000 कघ छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. वही इस दौरान ट्रैक्टर मालिक को बदमाशों ने चाकू भी घोंप दिया. जिसके बाद में चाकू लगने से जख्मी ट्रैक्टर मालिक को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है जख्मी युवक नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी रवैया मोहल्ला निवासी राजेंद्र राय का 22 वर्षीय पुत्र रमाशंकर कुमार उर्फ नेपाली बताया गया है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में जख्मी रामाशंकर उर्फ नेपाली ने बताया कि वह ट्रैक्टर से गिट्टी बेचकर ₹45000 ले घर जा रहा था. तभी रौजा धर्म कांटा के समीप कुछ बदमाशों ने चालक एवं उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। उसी बीच एक युवक ने उसको चाकू घोंप दिया और पॉकेट से ₹45000 छीन लिया. इस दौरान जख्मी के द्वारा नकद रुपए के साथ मोबाइल भी छीने जाने की बात दर्ज प्राथमिकी में बताई गई है. वहीं सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

Crime E-paper