छपरा शहर में डबल डेकर पुल निर्माण के मजदूर को बदमाशों ने चाकू घोंपा ; मोबाइल एवं नकद लूट के दौरान हुई घटना

छपरा शहर में डबल डेकर पुल निर्माण के मजदूर को बदमाशों ने चाकू घोंपा ; मोबाइल एवं नकद लूट के दौरान हुई घटना

CHHAPRA DESK- छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत कचहरी रेलवे स्टेशन के समीप मोबाइल लूट के प्रयास के क्रम में बदमाशों ने एक मजदूर को चाकू घोंप जख्मी कर दिया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. गंभीर रूप से जख्मी मजदूर गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के भरपटिया गांव निवासी ईश्वर राजभर का पुत्र दिनेश राजभर बताया गया है. घायल युवक छपरा शहर में चल रहे डबल डेकर पुल निर्माण में मजदूर का काम करता है.

बताया जाता है कि वह गोपालगंज से छपरा अपने ड्यूटी पर आ रहा था. तभी शहर के नगर थाना अंतर्गत कचहरी स्टेशन ओवर ब्रिज के नीचे नकद एवं मोबाइल लूटने के क्रम में अपराधियों ने उसके ऊपर चाकू से दो-तीन वार कर दिए. हालांकि वह लोग मजदूर का मोबाइल और नकद लूटने में असफल रहे हैं. वहां भीड़ जुटते देख सभी बदमाश भाग गये. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वही जख्मी मजदूर का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़