छपरा शहर में दो पक्षों के बीच चाकू बाजी में चार युवक गंभीर ; दो भाई पीएमसीएच रेफर

छपरा शहर में दो पक्षों के बीच चाकू बाजी में चार युवक गंभीर ; दो भाई पीएमसीएच रेफर

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत रावल टोला स्थित एक विद्यालय के समीप दो पक्षों के बीच हुई चाकूबाजी में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जबकि सदर अस्पताल में पुन: दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये और एक युवक को चाकू से गोद दिया. इस प्रकार चाकू बाजी की घटना में चार लोग जख्मी हुए हैं. सदर अस्पताल में दूसरी बार उनके बीच चाकू बाजी की घटना के बाद अस्पताल में भगदड़ मच गया.

मरीज भी इधर-उधर भागने लगे और बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे के सामने ही उसे चाकू से गोदना शुरू कर दिया. चाकू बाजी में जख्मी एक पक्ष से नगर थाना क्षेत्र के आर्य नगर गिरी टोला मोहल्ला निवासी नंदलाल गिरी के 32 वर्षीय पुत्र राहुल गिरी एवं 28 वर्षीय पुत्र शेखर गिरी शामिल है. वहीं दूसरे पक्ष से नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा रावल टोला निवासी स्वर्गीय विजय सिंह का 48 वर्ष से पुत्र मंटू सिंह एवं उनके पुत्र आकाश सिंह शामिल है.

छपरा सदर अस्पताल में दूसरी बार चाकू घोंपे जाने के बाद चाकू लगने से जख्मी दोनों भाई राहुल गिरी और शेखर गिरी डॉक्टर के चेंबर में जाकर दुबक गये और बचाओ-बचाओ की गुहार लगाने लगे. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन के द्वारा इस घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस दलबल के साथ सदर अस्पताल पर पहुंची और जख्मी दोनों भाइयों को सदर अस्पताल में उपचार कराया.

हालांकि इस वक्त उसके विपक्षी दो लोगों का भी उपचार छपरा स्थल में चल रहा था. सदर अस्पताल में पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ लेकिन पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई और देख लेने की धमकी दी गई. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी प्रक्रिया चल रही थी. वही दोनों भाइयों को पीएमसीएच रेफर किया जा चुका है.

Loading

463
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़