छपरा शहर में दो पक्षों के विवाद के बीच चाकूबाजी में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग जख्मी ; देर रात तक दोनों पक्षों में दो-तीन बार हुई झड़प, पुलिस ने लिया हिरासत में

छपरा शहर में दो पक्षों के विवाद के बीच चाकूबाजी में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग जख्मी ; देर रात तक दोनों पक्षों में दो-तीन बार हुई झड़प, पुलिस ने लिया हिरासत में

CHHAPRA DESK – छपरा शहर में गुरुवार की देर रात्रि दो पक्षों के बीच विवाद के बाद चाकूबाजी की घटना हुई. उस दौरान दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग जख्मी हुए. जिसमें 4 लोगों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में कराया गया. हालात ऐसे हुए की सदर अस्पताल में भी दोनों पक्ष आपस में उलझ गए और दोनों तरफ से पहुंची दर्जनों महिलाओं ने जमकर गाली-गलौज किया. हालांकि सूचना पर पहुंची भगवान बाजार थाना पुलिस को देख मारपीट तो नहीं हुई लेकिन मोहल्ले में दूसरी बार फिर मारपीट की घटना हुई.

जिसमें एक युवक का हाथ तोड़ दिया गया. गंभीर से जख्मी में एक पक्ष से फुलमातो देवी एवं दीपक कुमार शामिल है तो दूसरी तरफ से मुन्ना मांझी एवं सोनू कुमार मांझी शामिल हैं. सभी जख्मी का उपचार छपरा सदर अस्पताल में किया गया. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी ले रखा है. हालांकि समाचार प्रेषण तक दोनों पक्षों के तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया चल रही थी.

वहीं मारपीट और चाकूबाजी की घटना में अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस मामले में भगवान बाजार थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गुदरी बाजार छावनी मोहल्ला में मारपीट की सूचना के बाद उनके द्वारा पुलिस बल को शीघ्र वहां भेजा गया था. दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. उस घटना में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

 

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़