छपरा शहर में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार ; मध्यप्रदेश में जाली नोट गिरोह के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद छपरा पहुंची टीम मध्य प्रदेश पुलिस

छपरा शहर में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार ; मध्यप्रदेश में जाली नोट गिरोह के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद छपरा पहुंची टीम मध्य प्रदेश पुलिस

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत गांधी चौक स्थित मारवाड़ी कॉलोनी में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ नगर थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से किया है. इस दौरान पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी कॉलोनी निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक स्थानीय निवासी अरविंद कुमार बताया गया है, जो कि मारवाड़ी कॉलोनी स्थित एक मकान में किराए पर रहता था.

जहां पर उसके द्वारा नकली नोट छापकर गिरोह का संचालन अपने साथियों के संग मिलकर किया जाता था. इस बात का खुलासा तब हुआ जब मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के पिपलौदा थाना पुलिस द्वारा 500 रूपये के कुल- 45,000 /- रुपये नकली नोट के साथ तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार अभियुक्त सचिन कुमार देवास (मध्य प्रदेश) के निशानदेही पर बीते दिन मध्य प्रदेश पुलिस छपरा पहुंची थी.

जहां नगर थानान्तर्गत सारण पुलिस के सहयोग से रतलाम पुलिस द्वारा रावल टोला के अरविन्द कुमार को अर्द्ध छपा हुआ ₹500 का नकली नोट, इंक, नोट छापने वाली मशीन एवं वाटर मार्क के साथ गिरफ्तार किया गया. देर रात हुई इस छापेमारी के बाद यह बात आपकी तरह जिले में फैल गई. इस मामले में सारण एसपी डॉ गौरव मंगला के द्वारा बताया गया कि नगर थाना पुलिस के सहयोग से मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की

 

पुलिस ने शहर में छापेमारी कर अरविंद कुमार नामक एक युवक को गिरफ्तार किया. जिसके पास से ₹500 मूल्य के और अर्द्ध छपे हुए नोट, इंक, प्रिंटर एवं नोट को असली रूप देने में प्रयोग किए जाने वाला वाटर मार्क भी बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस उसे साथ लेकर मध्यप्रदेश के लिए निकल गई.

Loading

70
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़