छपरा शहर में निर्माणाधीन डबल डेकर के गड्ढे में टेंपो पलटने से बच्ची की मौत ; अन्य हादसे में ट्रैक्टर पलटने से ढाई वर्षीय बच्चे की हुई मौत

Chhapra Desk – छपरा शहर में निर्माणाधीन डबल डेकर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है. पुल निर्माण कार्य को लेकर जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे खोदे गये है, जबकि उसे पूरी तरह बैरिकेडिंग नहीं किया गया है. जिसको लेकर आज एक टेंपो उस गड्ढे में पलट गयी. जिससे टेंपो सवार एक बच्ची की मौत हो गई. वही टेंपो सवार व अन्य लोगों को मामूली चोटें आई. मृत बच्ची गोपालगंज जिले के भोरे थाना अंतर्गत सिसई बाजार निवासी पुरुषोत्तम मिश्रा की छह माह की पुत्री सिद्धि मिश्रा बताई गई है. बताया जाता है कि पुरुषोत्तम मिश्रा अपनी पुत्री के साथ जनेऊ संस्कार में शामिल होने के लिए छपरा शहर के प्रभुनाथ नगर मोहल्ला जा रहे थे. तभी भगवान बाजार थाना अंतर्गत बस स्टैंड के समीप टेंपो डबल डेकर निर्माण को लेकर खोदे गये गड्ढे में पलट गई. जिसके कारण बच्ची की मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई.

वहीं टेंपो सवार अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए. छपरा सदर में चिकित्सक के द्वारा बच्ची को मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया. बताते चलें कि बीती संध्या भी पुलिस लाइन का एक सिपाही डबल डेकर पुल निर्माण कंपनी के द्वारा खोदे गये गड्ढे में गिरकर पुलिस लाइन के 55 वर्ष सिपाही भिखारी प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया थे. जिनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में कराया गया था.


वहीं दूसरी घटना में जिले के मढौरा थाना अंतर्गत भलुई- शिल्होड़ी मुख्य पथ पर बीती रात अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से ढाई वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चा मढौरा थाना अंतर्गत भले ही गांव निवासी विधान रायका ढाई वर्षीय पुत्र शुभम कुमार बताया गया है बच्चे की मौत का समाचार सुनते ही घर वालों में कोहराम मच गया वहीं मढ़ौरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़