CHHAPRA DESK – छपरा शहर में बीते 19 फरवरी को परीक्षार्थियों से मोबाइल लूटपाट करने के मामले का उद्भेदन करते हुए सारण पुलिस ने दो अपराधियों को लूटे गये 07 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी गौरव मंगला ने बताया कि शहर के राजेन्द्र सरोवर के पास कुछ परीक्षार्थियों से 04 अज्ञात अपराधियों के द्वारा मोबाईल एवं कुछ रूपया लूटने की घटना घटित हुई थी.
इस संबंध में 20 फरवरी को नगर थाना कांड संख्या-145 / 23 दर्ज किया गया था. जिस पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर राजेन्द्र सरोवर के पास से घटना में संलिप्त अपराधी छपरा जिले के तरैया थाना अंतर्गत गोविंदपुर गांव निवासी विश्वजीत सिंह उर्फ नींबू तथा सिवान जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी उत्कर्ष कुमार सिंह उर्फ अंशु को गिरफ्तार किया गया है.
जिनके पास से लूटे गये 07 मोबाईल बरामद किया गया है. वही गिरफ्तार दोनों अपराधियों की निशानदेही पर लूट कांड में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर उनके धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही उनको भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.