छपरा शहर में बीच सड़क पर टूट कर गिरा विद्युत पोल ; जा सकती थी किसी की जान, हादसा टला

छपरा शहर में बीच सड़क पर टूट कर गिरा विद्युत पोल ; जा सकती थी किसी की जान, हादसा टला

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के भरत मिलाप चौक के समीप मंडल कारा से पश्चिम बीच सड़क पर विद्युत पोल के टूट कर गिरने के कारण थोड़ी देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गई. सड़क जाम भी हो गया, लेकिन संयोग रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया. बता दे कि भरत मिलाप चौक से दक्षिण छत्रधारी बाजार जाने वाले बीच सड़क पर वर्षों पुराना लोहे का एक विद्युत पोल लगा हुआ था.

हालांकि उस पर बिजली विभाग का वायर नहीं लगा था लेकिन मोहल्ले के सभी घरों के सर्विस वायर इसी विद्युत पोल से बंधे थे और कनेक्शन चालू भी था. मोहल्ले वासियों ने बताया कि एक चार पहिया वाहन अचानक उधर से तेजी से गुजरा और विद्युत पोल में टक्कर मार दिया हालांकि अनेक घरों के सर्विस वाला उस पोल से बंधे होने के कारण विद्युत पोल बीच सड़क पर गिरा लेकिन अचानक ना गिरकर धीरे-धीरे जमीन पर आया.

जिसके कारण वहां थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई और लोग सड़क पर वाहन छोड़कर भाग गये. जिसके बाद सड़क पर जाम लग गई. वहीं सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विद्युत विभाग को सूचना देकर विद्युत पोल हटवा कर मोहल्ले के लोगों का विद्युत कनेक्शन सीधे पोल से खींचकर चालू किया गया.

जिसके बाद उस पथ पर यातायात बहाल हुआ. मोहल्ले वासियों का कहना था कि सड़क के चौड़ीकरण के बाद वह विद्युत पोल सड़क के बीच में आ गया था लेकिन विद्युत विभाग उसे हटा नहीं रहा था. किसी चार पहिया वाहन के धक्के से वह पोल गिर गया लेकिन एक बड़ा हादसा टल गया.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़