CHHAPRA DESK – सारण जिला के नगर थानान्तर्गत करीम चक मोहल्ला स्थित मस्जिद के समीप फायरिंग कारण दहशत फैलाने वाले एक बदमाश को नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मौके से गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से पुलिस टीम ने 01 देसी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस तथा 04 खोखा बरामद किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि नगर थानाध्यक्ष को गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि करीमचक मौला मस्जिद के पास एक व्यक्ति द्वारा देसी कट्टा से फायरिंग कर दहशत फैलाया जा रहा है.
उक्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष द्वारा रात्रि गश्ती दल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर फायरिंग करने वाले बदमाश को दबोच लिया. गिरफ्तार किया गया बदमाश नगर थाना क्षेत्र के करीमचक मौला मस्जिद मोहल्ला निवासी नजरूल इमाम उर्फ नन्हे खान बताया गया है. जिसके पास से 01 देसी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस तथा 04 खोखा बरामद किया है. उक्त मामले में नगर थाना कांड संख्या-517/ 23 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. टीम में नगर थानाध्यक्ष पु०नि० संतोष कुमार सिंह, पु०अ०नि० प्रविण कुमार तथा अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.