Chhapra Desk- छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत भरत मिलाप चौक से उत्तर स्थित चंदेल मार्बल दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने 2 हजार नकद, होंडा जनरेटर एवं एक साइकिल की चोरी कर ली है. इस मामले में पीड़ित दुकानदार भगवान बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू मोड़ निवासी अरुण कुमार ने स्थानीय थाने में चोरी की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. इस मामले में पीड़ित दुकानदार श्री कुमार ने बताया कि वह जब दुकान खोलने गए तो देखा कि दुकान के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और दुकान के अंदर से होंडा जनरेटर, एक साइकिल एवं गल्ले से ₹2000 का खुदरा पैसा भी गायब है. वहीं सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
छपरा सदर अस्पताल से बाइक चोरी
छपरा सदर अस्पताल स्थित ओपीडी के सामने से एक बाइक चोरी का मामला सामने आया है. चोरी गई बाइक नगरा थाना क्षेत्र के खोर्रमपुर गांव निवासी रियाजुल हक के पुत्र गुड्डू हक की बताई गई है. बताया जाता है कि गुड्डू हक स्किल इंडिया की तरफ से अस्पताल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. घटना बीते दिन की बताई गई है. इस मामले में पीड़ित युवक ने बताया कि वह अस्पताल में ओपीडी के समीप अपनी स्प्लेंडर प्रो बाइक खड़ी कर टीकाकरण कार्य में लगे थे. कुछ देर बाद जब वह वापस लौटे तो देखें कि उनकी बाइक गायब है. काफी खोजबीन के बाद जब ओपीडी स्थित सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो पाया गया कि उसकी बाइक को एक चोर चोरी कर लिया है. जिसके बाद पीड़ित युवक के द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वही प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.