छपरा शहर में मोबाइल लूट के दौरान बदमाशों ने तीन युवकों को चाकू घोंप किया जख्मी ; एक रेफर

छपरा शहर में मोबाइल लूट के दौरान बदमाशों ने तीन युवकों को चाकू घोंप किया जख्मी ; एक रेफर

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत छपरा जंक्शन से सटे बुढ़िया माई स्थान के समीप बदमाशों ने मोबाइल लूट के दौरान तीन युवकों को चाकू घोंप जख्मी कर दिया. जिन्हें आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक युवक की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.

 

गंभीर रूप से जख्मी में छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत दहियावां निवासी बाबर खान, उमानगर निवासी विवेक कुमार एवं भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार मोहल्ला निवासी प्रियांशु कुमार शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों युवक जंक्शन पर ट्रेन से उतरने के बाद जंक्शन के पूर्वी छोर से बाहर निकाल रहे थे, तभी बुढ़िया माई मंदिर के समीप बदमाशों ने चाकू घोंप कर उनसे लूटपाट करना शुरू कर दिया.

इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने तीन युवकों को चाकू घोंप दिया. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उन्हें छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां विवेक कुमार की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वही अन्य दो घायलों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़