CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थानान्तर्गत रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड जाने के क्रम में एक यात्री से लूटपाट मामले का पुलिस ने त्वरित उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई एक मोबाइल एवं ₹2600 नकद भी बरामद कर लिया गया है.वहीं तीन अपराधियों के पास से दो चाकू भी बरामद किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि बीते दिन भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड जाने के क्रम में तीन अपराधियों के द्वारा एक यात्री को रोककर उससे नकद एवं मोबाइल की लूट की गई थी.
जिस संबंध में भगवान बाजार थानान्तर्गत कांड सं-372/22, धारा-392 भादवि दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था.
जिसमें सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा भगवान बाजार थानाध्यक्ष को कांड के अनुसंधान एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया था. जिसके आलोक में भगवान बाजार थाना द्वारा कांड का त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई कर कांड में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार डोमपाड़ा निवासी जितेन्द्र कुमार राम, रंजीत राम एवं स्टेशन रोड मछली बाजार निवासी रोहित उर्फ इल्लू शामिल हैं.
उनकी निशानदेही के आधार पर लूटी गई 01 मोबाईल, नकद राशि 2600 रू एवं लूट कांड में प्रयुक्त 02 चाकू को बरामद किया गया. अनुसंधान एवं पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा उक्त लूट कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया है तथा इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी / कार्रवाई की जा रही है.