CHHAPRA DESK – छपरा शहर से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में दो युवकों को चाकू घोंप कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. हालांकि उस दौरान अपराधियों ने एक युवक से 17 सो रुपए एवं गले से सोने का लॉकेट लूट लिया. जबकि मोबाइल लूटने के दौरान चिल्लाने पर वह लोग भाग गए हैं.
लूटपाट के दौरान चाकू लगने से जख्मी एक युवक छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बाजार समिति निवासी रविंद्र प्रसाद का पुत्र आलोक कुमार बताया गया है जो कि मूल रूप से जिले के मकेर थाना क्षेत्र का निवासी है. वह बाजार समिति में नया मकान बनाकर रह रहा है. वही दूसरा युवक छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत रौजा निवासी सुनील कुमार बताया गया है. अपराधियों ने दोनों को दौड़ा कर चाकू घोंपा है.
छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी आलोक कुमार ने हलचल न्यूज़ को बताया कि वह बाजार समिति स्थित अपने घर से छपरा जंक्शन कुछ कार्य के लिए जा रहा था. उसी बीच वह जैसे ही राजेंद्र सरोवर के मुख्य गेट के समीप पहुंचा, वहां कुछ युवक खड़े थे. जिसमें से एक युवक ने उसके गले से सोने का लॉकेट झपट लिया और पॉकेट से ₹1700 नकद भी निकाल लिया. जिसके बाद उसका मोबाइल भी छीनने लगे.
वहीं उसके द्वारा विरोध किया गया तो उसने उसके हाथ पर चाकू से वार कर दिया जिसके बाद उसके द्वारा पहले उसे गर्दन पर वार किया गया तो वह बच कर भागने लगा. उसी बीच उसके द्वारा उसके हाथ पर चाकू से प्रहार कर दिया गया. जिसके कारण वह गंभीर रुप से जख्मी हुआ और चिल्लाते हुए बस स्टैंड की तरफ भागा.
उधर से गुजर रहा दूसरा युवक भी अपराधी के चाकू का हुआ शिकार
चाकू लगने से गंभीर आलोक को भागते देख रास्ते में खड़ा एक युवक जब तक कुछ समझ पाता तब तक एक अपराधी ने उसके ऊपर भी चाकू से हमला कर दिया. उस दौरान उसका मोबाइल जमीन पर गिर पड़ा. अपराधियों की चाकू से जख्मी दूसरा युवक नगर थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ला निवासी सुनील कुमार बताया गया है. जिसने हलचल न्यूज को बताया कि मोबाइल से बात करते हुए बस स्टैंड की तरफ से जा रहा था.
तभी उसने देखा कि एक युवक के हाथ से खून बह रहा है और वह भाग रहा है तथा उसके पीछे एक युवक चाकू लेकर दौड़ रहा है. जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक बदमाशों ने उसके ऊपर भी चाकू से हमला कर दिया लेकिन इस दौरान उसका मोबाइल जमीन पर फेंका गया. तब तक बस स्टैंड की तरफ से कुछ लोग उधर दौड़े तो उन लोगों की जान बची और बदमाश भाग निकले. जिसके बाद उन्हें छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है.