CHHAPRA DESK – छपरा शहर में एक बार फिर सेक्स रैकेट (Sex Racket) का मामला सामने आया है. इस बार यह मामला शहर के ही एक घर में चलाया जा रहा था. जिसको लेकर मोहल्ले वालों ने उस घर से एक लड़का एक लड़की को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट (Sex Racket) का संचालन करने वाली दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक महिला फरार हो चुकी है.
मामला छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र का है. इस धंधे में लिप्त गिरफ्तार दोनों महिला भगवान बाजार थाना अंतर्गत अस्पताल चौक मोहल्ला निवासी शबाना खातून एवं नेयाब खातून बताई गई हैं. जबकि मैना नामक महिला फरार बताई जा रही है. वही देह व्यापार के लिए पहुंचे युवक की पहचान छपरा शहर निवासी ईशांत रस्तोगी के रूप में की गई है. जबकि मौके से बरामद लड़की दाउदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है.
घर में चल रहा था देह व्यापार का धंधा
इस संबंध में बताया जाता है कि नेयाब खातून, शबाना एवं मैना के द्वारा अपने घर में ही देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था. जहां उनके द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से लड़कियों को इस धंधे के लिए बुलाया जाता था. वहीं लड़कों को फंसाकर उनसे मोटी रकम वसूलने के बाद उनको घर में बुलाया जाता था. जबकि वहां पहले से उसके पसंद की लड़की मौजूद रहती थी. हालांकि इस बात की भनक मोहल्ले वालों को पहले भी लग चुकी थी और उनके द्वारा इस बात की शिकायत भगवान बाजार थाना को की गई थी.
लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होते देख मोहल्ले वालों ने एकत्रित होकर घर से निकल रहे अनजान लड़का लड़की दोनों को पकड़ कर हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद दोनों को उनके द्वारा स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. वही पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई में शबाना और नेयाब खातून को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस उस देह व्यापार में लिप्त लड़का और लड़की दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.