CHHAPRA DESK – छपरा शहर में शाम होते ही अपराधियों का तांडव बढ़ जाता है. जिससे लोगों में भय व्याप्त हो जा रहा है. ताजा मामला छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत दलदली बाजार से आया है, जहां आज देर संध्या अपराधियों ने एक युवक की हत्या के नीयत से उसके घर पर पथराव करना शुरू कर दिया. वही दहशत फैलाने के लिए वह लोग पिस्टल भी लहराते रहे. बता दें कि उस घर में कुंदन की 22 जनवरी को शादी है और घर में गीत संगीत का कार्यक्रम चल रहा था.
उसी बीच कुछ युवक उसके घर पर पथराव करने लगे. वहीं हथियार और चाकू से उन लोगों के ऊपर हमला भी किया गया. जिससे मामी और भांजे दोनों जख्मी हो गए. जख्मी युवक नगर थाना क्षेत्र के दलदली बाजार महादलित बस्ती निवासी भुलन साह का 30 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार बतलाया गया है. वही जख्मी महिला उसकी मामी स्वर्गीय किशोर राम की 50 वर्ष की पत्नी सुप्रिया देवी बताई गई है.
जख्मी हालत में दोनों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. इस दौरान जख्मी कुंदन के नाना रामदयाल राम के द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि उनके नाती कुंदन की 22 जनवरी को शादी है. जिसको लेकर घर में आभूषण खरीद कर रखा गया था. उसी बीच आशीष और कुंदन अपने अन्य साथियों के साथ उनके घर पर पिस्टल और चाकू लेकर पहुंचे और कुंदन के ऊपर चाकू से हमला कर दिया.
शोर मचाने पर वे लोग भागते-भागते शादी के लिए खरीद कर रखे गए गहने लूट लिए. उस क्रम में उन लोगों के द्वारा उनके घर पर पथराव भी किया गया है. हालांकि घर पर पथराव का एक वीडियो मोहल्ले वासियों द्वारा बनाया गया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शहर में किस तरह गुंडागर्दी बड़ी हुई है. वहीं इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि इस घटना की उन्हें जानकारी मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है.