CHHAPRA DESK – छपरा शहर के दिन की शुरुआत जहां गोली चलने से हुई और एक युवक को पीएमसीएच रेफर गया. वही रात होते-होते चाकूबाजी में एक व्यक्ति गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया. वहीं चाकूबाजी में एक युवती का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. चाकूबाजी की घटना शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत मिरचईया टोला मोहल्ला की है. जहां आपसी विवाद को लेकर पट्टीदारों के बीच मारपीट के बाद चाकू बाजी हुई है.
गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मिरचईया टोला निवासी सगीर आलम के पुत्र सैफुल्लाह बताए गए हैं. वही दूसरे पक्ष से जख्मी युवती ऐनुल हक की पुत्री सबरून खातून बतायी गई है. चाकू बाजी में जख्मी दोनों को छपरा सदा स्थल में भर्ती कराया गया जहां गंभीर रूप से जख्मी सैफुल्लाह को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वही जख्मी युवती का उपचार छपरा स्थल में किया गया.
इस घटना की सूचना मिलते हैं भगवान विहार थाना पुलिस एवं 112 पुलिस दोनों घटना स्थल पहुंची, जहां उन्हें ज्ञात हुआ कि वे लोग अस्पताल उपचार के लिए ले गए हैं. जिसके बाद सभी पुलिसकर्मी छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां सैफुल्लाह की गंभीर स्थिति को लेकर उनका बयान दर्ज नहीं हो सका है. वहीं घटना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस ने दूसरे पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में भी ले रखा है. फिलहाल पूछताछ जारी है.