छपरा शहर में हुई चाकूबाजी में एक युवक जख्मी

छपरा शहर में हुई चाकूबाजी में एक युवक जख्मी

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत छात्रधारी बाजार मोहल्ले में हुई चाकूबाजी में एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छत्रधारी बाजार मोहल्ला निवासी दसई प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र कन्हैया प्रसाद बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि किसी बात को लेकर हुई चाकूबाजी में कुछ युवकों ने उसे चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया.

जख्मी हालत में उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया गया. उस दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा बताया गया कि चाकू उसके दाहिने जांघ में लगी है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है. वहीं इस चाकूबाजी के कारणों का भी स्पष्ट पता नहीं चल सका है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़