छपरा शहर में हुई चाकूबाजी में एक युवक रेफर

छपरा शहर में हुई चाकूबाजी में एक युवक रेफर

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत मिशन रोड मैं हुई चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे छपरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से जख्मी युवक छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत साहेबगंज मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय सूरज कुमार बताया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वह कुछ दोस्तों के साथ मिशन रोड में गया था, जहां कुछ युवकों के साथ उनका विवाद हुआ और एक युवक ने चाकू निकालकर उसके पेट में घोंप दिया. जिसके कारण वहीं पर गिरकर तड़पने लगा और आनन-फानन में उसके साथ मौजूद युवकों के द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. हालांकि चाकूबाजी की घटना में कोई भी युवक कुछ बताने से परहेज कर रहा था.

समाचार प्रेषण तक इस मामले में विस्तृत जानकारी हासिल नहीं हो सकी है. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ राजीव कुमार अमन ने बताया कि उसके पेट में चाकू लगा था. प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. वही इस विषय पर पूछे जाने पर नगर थाना अध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि उनके द्वारा जांच कराई जा रही है.

Loading

24
Accident Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़