CHHAPRA DESK – छपरा शहर में हुई चाकूबाजी की घटना में अचानक काफी तेजी से इजाफा हुआ है. 24 घंटे के अंदर चाकूबाजी की 5 घटनाएं हो चुकी हैं. जिसमें 4 मामले मोबाइल लूट के दौरान हुए हैं. वही पांचवा मामला भी मुफस्सिल थाना अंतर्गत साढा ढ़ाला बाईपास के समीप की है. जहां, बदमाशों ने एक युवक को पकड़कर सुनसान जगह की तरफ ले जाने लगे और उसके चीखने चिल्लाने पर बदमाशों ने उसके बाजू पर चाकू से वार कर दिया है.

जिसके कारण वह जख्मी हो गया और शोर मचाते हुए भागने लगा. शोर सुनकर जब तक कुछ लोग वहां पहुंचे तब तक बदमाश भाग निकले. बदमाश 3 से 4 की संख्या में बताए जा रहे हैं. जख्मी युवक मढौरा थाना क्षेत्र के चंदा गांव निवासी हीरालाल महतो का 30 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र प्रसाद बताया गया है. घटना के संबंध में वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि वह एक कांट्रेक्टर का रोलर चलाता है.

रोलर को गड़खा थाना अंतर्गत अलोनी गांव पहुंचाने के बाद वह बस से साढ़ा ढाला उतरा था और पैदल ही वह दहियावां की तरफ अपने किराए के मकान की तरफ जा रहा था. उसी बीच साढ़ा ढाला से मुड़ने के साथ ही वहां पहले से खड़े तीन-चार बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और अंधेरे में उसे खींच कर ले जाने लगे. शोर मचाने और धक्का-मुक्की के बाद वह भागने लगा तो एक बदमाश ने उसके बाजू पर चाकू घोंप दिया.

जिसके बाद वह छपरा सदर अस्पताल पहुंचा. वहीं सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की छानबीन प्रारंभ की. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

![]()

